आगर-मालवा। कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन-2020 हेतु वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से निर्वाचन संबंधी तैयारी हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 25 अगस्त, 26 अगस्त, 28 अगस्त, 29 अगस्त तथा 31 अगस्त 2020 को सांय 04:00 बजे से 06:00 बजे के मध्य निर्वाचन संबंधी अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एनएस राजावत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप अध्यक्ष जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी द्वय, ईव्हीएम नोडल अधिकारी, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं नोडल अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय, प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र, प्रबंधक ई-गवर्नेंस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद् आगर-बड़ौद, मास्टर ट्रेनर प्रो. सुशील कटारिया, श्री रजनीश स्वर्णकार सहित संबंधितों को विडियों कान्फ्रेंस द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में नियत तिथि एवं समय पर एनआईसी स्थित विडियों कान्फें्रस कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए है। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया है।
विधानसभा उप-निर्वाचन-2020 हेतु वीडियों कान्फ्रेंसिंग से 25 से 31 अगस्त तक प्रशिक्षण आयोजित होगा