मालवा-दर्पण न्यूज। 4 अप्रैल को आगर कलेक्टर संजय कुमार और एसपी मनोजकुमार सिंह दशहरा मैदान पहुंचे। यहां लगभग 20 से अधिक गरीब परिवार टेंट में रह रहे है। इन परिवारो के बीच पहुंचकर अधिकारी द्वय ने अपने हाथों से भोजन के पैकेट के साथ राशन सामान भी वितरण किया। अनेक गरीब परिवार के लोग दुआ देते भी दिखाई दिए। इस अवसर पर एएसपी आगर, एसडीएम महेंद्रसिंह कवचे, तहसीलदार आशीष अग्रवाल सहित प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
सेक्टर बनाकर वितरण हो तो और बेहतर सेवा दे पाएंगे
आगर-मालवा में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रशासन लगातार सहायता पहुंचा रहा है। अधिकारी खुद लोगों के बीच पहुंचकर मदद कर रहे है फिर भी यदि यह कार्य सेक्टर बनाकर हर सेक्टर के लिए एक या दो जवाबदार प्रभारी नियुक्त कर किया जाए तो हम और अधिक जरूरतमंद तक आसानी से सहायता पहुंचा सकेंगे।
समाज सेवी भी कर रहे सेवा
इसी कड़ी में समाज के सेवाभावी लोग भी गरीब परिवार की मदद कर रहे है। आगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेठी, हनुमानदास गुप्ता सहित और भी समाजसेवी इस नेक काम में लगे है।