आगर-मालवा। न्यायालय नायब तहसीलदार झोंटा अब बड़ौद रोड़ (आगर से 6 किलोमीटर दूर )पर नवनिर्मित भवन में संचालित होगा। न्यायालय में कोविड-19 की दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूर्वानुसार प्रति सोमवार एवं गुरूवार केा पेशी निर्धारित समय पर होगी। पूर्व में यह न्यायालय आगर स्थिति कोर्ट भवन में संचालित हो रहा था। शुक्रवार को न्यायालय नायब तहसीलदार झोंटा के नवनिर्मित भवन का अनुविभागीय अधिकारी आगर-बड़ौद श्री महेन्द्र सिंह कवचे द्वारा तहसीलदार बड़ौद, नायब तहसील बीजानगरी एवं झोंटा की उपस्थिति में विधिवत् शुभारम्भ किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम ने न्यायालय परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर क्षेत्र के पटवारी मौजूद रहे।
न्यायालय नायब तहसीलदार झोंटा, अब बड़ौद रोड़ पर नवनिर्मित भवन में संचालित होगा