आगर-मालवा। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने आगर-मालवा जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए भूमि की मांग के दृष्टिगत मंगलवार को तनोडिया तथा ग्राम कांकर एवं पालखेड़ी के पास भूमि देखी। इस दौरान कलेक्टर ने औद्योगिक समिति के सदस्यों के साथ भूमि का निरीक्षण करते हुए ग्राम कांकर एवं पालखेड़ी के पास नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने हेतु 20 हैक्टेयर भूमि का शीघ्र चिन्हांकन करने के निर्देश तहसीलदार आगर को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि का चिन्हांकन कर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए, ताकि औद्योगिक क्षेत्र हेतु भूमि आवंटित करने की कार्यवाही शीघ्र पूरी की जा सकें। इस दौरान एसडीएम आगर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, समिति के सदस्य राजेश मिश्रा, लघु उद्योग भारती आगर इकाई के अध्यक्ष राजेश अरोरा, सचिव रणवीर आंजना, कोषाध्यक्ष ललित कोठारी सदस्य गोकलेश परमार आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री शर्मा ने अपने भ्रमण के दौरान तनोडिय़ा में राधा-कृष्णा गौशाला पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गौ-शाला में गायों के लिए चारा एवं भूसे की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रखें, गायों को दिया जाना वाला भूसा सूखा हो, इसलिए बारिश से बचाव की पूरी व्यवस्था रखें। बारिश के वजह से गायों को परेशानी न हो, इसके गौशाला में जो जगह खुली हैं, उसे भी ढंका जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला में जो कार्य होना है, उसके प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जो लोग गोशाला में अपनी सेवा देते है, उन्हें ग्रुप बनाकर जोड़ा जाए। कलेक्टर ने इसके पश्चात् उज्जैन रोड़ पर निर्माणधीन तहसील कार्यालय आगर का भी जायजा लिया। उन्होंने तहसील कार्यालय निर्माण समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण सामग्री ही निर्माण में उपयोग लाई जाए।
कलेक्टर ने समिति के सदस्यों के साथ नवीन औद्योगिक क्षेत्र हेतु भूमि देखी