मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय तथा जन जागरूकता लाने के लिए 'सहयोग से सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ 15 अगस्त 2020 को किया जायेगा। यह अभियान आगर-मालवा जिले में शासकीय विभागों, स्वैच्छिक संगठन, व्यापारिक संगठन, धर्मगुरु और जनप्रतिनिधि व्यापक भागीदारी करेंगे। यह अभियान सभी वर्गो के सहयोग से संचालित किया जाएगा। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पांडेय ने बताया कि प्रदेष स्तर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 15 अगस्त को सहयोग से सुरक्षा अभियानका शुभारंभ किया जाएगा। अभियान की मुख्य थीम सहयोग और समर्थन से ही विजय-कोरोना समाप्ति का दृढ़ निश्चय है। अभियान अंतर्गत 15 अगस्त को शपथ पत्र भरवाये जायेंगे। इस दिन सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुडी संस्थाओं के हितग्राहियों से अधिक से अधिक संख्या में शपथ पत्र भरवाएंगे।
जिले में 'सहयोग से सुरक्षा अभियान अन्तर्गत 15 अगस्त को भरवाये जायेंगे शपथ पत्र