जिले में कुल 142 संक्रमित


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
आगर-मालवा जिले में अब तक कुल 142 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए है।  जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार कुल संक्रमितों में से कुल 100 व्यक्ति ठीक तथा 6 की मृत्यु हो चुकी है तथा 36 उपचाररत् है। जांच हेतु भेजे गए कुल प्रकरणों में 130 में अप्राप्त है।