भाद्रपद माह में आयोजित बाबा रामदेवरा मेला स्थगित, जिले से श्रद्धालु इस वर्ष रामदेवरा यात्रा पर न जाएं : कलेक्टर


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने अपील की है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर राजस्थान राज्य के जैसलमेर जिले में भाद्रपद माह में आयोजित बाबा रामदेवरा मेला इस वर्ष स्थगित किया है। उन्होंने उक्त मेले में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से जाने वाले श्रृद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस वर्ष किसी भी माध्यम से (वाहन, मोटरसाईकिल, पैदल) रामदेवरा यात्रा पर न जाएं। उक्त अपील जिला प्रशासन जैसलमेर के आग्रह पर कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा जिले के श्रृद्धालुओं से की है।  उल्लेखनीय है कि जैसलमेर जिले में अगस्त माह (भाद्रपद) में विख्यात रामदेवरा मेला आयोजित होता है तथा लाखों की संख्या में श्रद्धालु मेले में भाग लेते है। वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है तथा मेला आयोजित होने की स्थिति में प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु में वायरस का संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है। उक्त स्थिति के दृष्टिगत जिला कलेक्टर जैसलमेर द्वारा बाबा रामदेवरा मेला स्थगित आदेश जारी किया है।