सीएमएचओ ने किल कोरोना सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।  जिले में संचालित किल कारोना अभियान सर्वे की मानिटरिंग हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय कुमारसिंह ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. यशवंत नायक एवं उपस्थित स्टाफ से किल कोरोना सर्वे अभियान की जानकारी प्राप्त की। सीएमएचओ ने कहा कि सर्वे दलों द्वारा घर-घर जाकर पूछे गए सवालों के अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ या अन्य बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों की जानकारी सर्वे प्रपत्र क्रमांक दो पर अंकित करें। पूछे गए 7 सवालों में एक मे भी हां में हो तो अपने क्षेत्र के एएनएम एमपीडब्ल्यू एमपीएस वह एलएचवी को अवगत करवाने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ कहा कि सर्वे दौरान कोई भी परिवार या घर वंचित ना रहे, तभी कोरोना वायरस की चेन तोडऩे में सफलता मिलेगी।  जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार ने विकासखंड आगर के ग्राम आवर का आकस्मिक निरीक्षण कर सर्वे कार्य का जायजा लिया। ग्राम में सर्वे टीम में बीएलओ, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के कार्यों की मानिटरिंग की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए कि ग्राम में के प्रत्येक घर के प्रत्येक सदस्यों का सर्वे किया जाए, कोई भी सर्वे से वंचित न रहे।