मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। बाबा बैजनाथ महादेव परिसर में शाही सवारी निकाली जाने की मांग को लेकर सावन के पहले सोमवार को एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव व शिव भक्त अंकुश भटनागर के नेतृत्व में सांकेतिक धरना दिया गया और जिला प्रशासन से मांग की गई कि सावन के अंतिम सोमवार को वर्षों से बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी नगर में निकाली जा रही हैं जिसमें ना सिर्फ आगर नगर, बल्कि आगर-मालवा जिला सहित उज्जैन संभाग के भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। उक्त सवारी इस वर्ष कोरोना को देखते हुए प्रशासन द्वारा नहीं निकालने का निर्णय लिया है जो कि ना सिर्फ गलत है, बल्कि लाखों भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ है, जबकि प्रशासन द्वारा कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए यह सवारी निकाली जा सकती है जिस तरह उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जा रही है। बाबा महाकाल की शाही सवारी की तरह मात्र सवारी संचालनकर्ता ही कोरोना बीमारी से बचाव के उपाय को ध्यान में रखते हुए शामिल हो व जिला प्रशासन से मांग की शाही सवारी को लेकर लिया गया निर्णय बदले, ताकि भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ ना हो और मंगलवार दोपहर 12.30 बजे जिला कलेक्टर आगर को भी मांग पत्र सौंपकर मांग की जाएगी। धरने में अनिल सोलंकी, श्री जगदीश सिंदल, नितेश राजपूत, हर्ष शर्मा, रोहित चंदेल, विपिन चंदेल, क्षितिज जाधव, तनिष्क अग्रवाल, यथार्थ देसाई, यश शर्मा, सौरभ पांडेय सहित भक्तजन उपस्थित थे। धरना सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण तरीके से पालन करते हुए दिया गया।।
सवारी निकाली जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में धरना दिया