नहीं टूटे परंपरा बैजनाथ सवारी की, भक्तों की प्रशासन से यही मांग


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। बैजनाथ महादेव की सवारी प्रतिवर्ष सावन मास में नगर में निकाली जाती रही है। भक्तों का मानना है कि बैजनाथ बाबा के वर्ष में एक बार नगर भ्रमण करने से नगर में सुख-शांति का वातावरण हमेशा बना रहता है, साथ ही अनेक प्राकृतिक आपदाओं से भी भगवान बैजनाथ बाबा नगरवासियों की रक्षा करते है। सावन माह 3 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है, किंतु प्रशासन ने इस संबंध में कोई निर्णय  नहीं लिया है। सभी भक्तों की मांग है कि प्रशासन अपने स्तर से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बाबा बैजनाथ को नगर भ्रमण आवश्यक कराए, जिससे कि नगर में सुख-शांति बनी रहे और साथ ही यह आध्यात्मिक परंपरा भी टूटने न पाए, क्योंकि परंपरा एक बार टूट जाती है तो पुन: शुरू होने में अनेक व्यवधान आते है। विगत कुछ वर्षों पहले बैजनाथ धाम में लगने वाले दो मेले जो एक ग्रीष्म ऋतु और दूसरा कार्तिक मास की पूर्णिमा पर लगते थे, जो प्रशासन ने बंद करवा दिए थे। उसके बाद आज तक वह दोनों मेले नहीं लगे है। भक्तों की यही मांग है कि अन्य जगहों की तरह बाबा बैजनाथ की सवारी भी नियमों के तहत नगर भ्रमण में निकाली जाएं।