किल कोरोना अभियान में जी जान से लग गई हमारी कोरोना योद्धाओं की टीम


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कोविड-19 की चेन तोडऩे और आमजन को जागरूक करने के लिए शासन द्वारा 1 से 15 जुलाई तक स्पेशल स्क्रीनिंग कैंपेन किल कोरोना अभियान की शुरुआत की गई है अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा भी संपूर्ण तेयारी के साथ सर्विलेंस टीम को प्रशिक्षित कर अभियान की शुरूआत कर दी गई हैं। किल कोरोना अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमों के द्वारा जिले के प्रत्येक विकास खंड के शहरों में एवं गांवों में डोर टू डोर जाकर सर्वे किया जा रहा हैं। 
आगर मालवा में भी सभी वार्डों में  सर्वे कार्य शुरू हो गया है। शहर के वार्ड क्रमांक 9 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मोबिना बी,  रुबीना मिर्जा एवं सहायिका माया, शबाना तथा वार्ड क्रमांक 10 में  आगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गुंजा एवं श्यामा अपनी टीम के साथ मिलकर वार्ड में सर्वे कार्य कर रही हैं। डोर टू डोर जाकर घर के प्रत्येक सदस्यों की स्क्रीनिंग कर बुखार सर्दी, खांसी के मरीजों  आदि की जानकारी ले कर प्रपत्रों में भरी जा रही हैं, साथ ही उनकी टीम वाइरस से बचने के लिए नागरिकों को आवश्यक सलाह भी दे रही है।  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ सहायिका परवीन,कन्या सोलंकी पूरे जोश और उत्साह के साथ इस अभियान को सफल बनाने में जी जान से लगी हुई हैं। गुंजा कहती हैं कि इस समय कोरोना रूपी दानव से नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए शासन द्वारा किल कोरोना अभियान संचालित किया गया है। वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए  हमारी टीम  अभियान  के तहत  डोर टू डोर सर्वे कर आवश्यक जानकारी एकत्र करने का कार्य रही है, जिससे कि हम कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ सकें और शासन के इस अभियान को सफल बनाने में कामयाब हो सके।