एसडीएम आगर ने वार्ड क्रमांक 4,5 एवं 6 में टीम द्वारा किए गए घर-घर सर्वे कार्य का निरीक्षण किया 


आगर-मालवा. कोविड-19 बीमार के संक्रमण की ट्रांसमिशन चैन तोडऩे एवं आमजन के बचाव हेतु और अधिक जागरूकता लाने के उद््देश्य से जिले में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान प्रारंभ हो चुका है। अभियान अवधि में गठित सर्वे दलों द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज की जाकर पाए गए रोगियों की लक्षण के आधार पर उनकी कोविड-19, मलेरिया, डेंगू की जांच की कार्यवाही करेंगे। रोगी की निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्राप्त की जाकर, नजदीकी फीवर क्लीनिक में चिकित्सकीय परामर्श हेतु भेजा जाएगा। अभियान प्रारंभ के प्रथम दिन बुधवार को आगर अनुभाग में किल कोरोना अभियान अंतर्गत  अनुविभागीय अधिकारी आगर श्री महेंद्रसिंह कवचे सहित, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मनीष चैबे, रेडक्रास सोसायटी नोडल ऑफिसर डॉ शशांक सक्सेना, रेडक्रास सोसायटी सदस्य एल.एन. शर्मा सरोज, लायंस क्लब अध्यक्ष अभय जैन(मारसाब) एवं अन्य पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि अशोक प्रजापत, सुधीर जैन, आदि के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता के द्वारा आगर के वार्ड क्रमांक 4 ,5 एवं 6 में घर-घर जाकर किए जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण एवं भोतिक सत्यापन किया गया। मौके पर जांच एवं निरीक्षण दल के द्वारा स्थानीय निवासियों से बातचीत की गई। वार्ड में सर्दी ,खाँसी ,बुखार आदि बीमारियों के बारे में जानकारी ली गई।