मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। सावन माह के तीसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या के महापर्व पर चमत्कारी बैजनाथ धाम में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। जहां एक और कोरोना महामारी से दुनिया जूझ रही है। बैजनाथ भक्तों ने बाबा बैजनाथ से कोरोना महामारी संक्रमण से मुक्ति पाने के लिए कतारों में खड़े होकर प्रार्थना की। बाबा भोलेनाथ की कृपा से निश्चित ही इस महामारी से लोगों को राहत मिलेगी। ऐसा श्रद्धालुओं का मानना है। हमारी कुछ श्रद्धालुओं से बातचीत हुई उन्होंने यही बताया भगवान भोलेनाथ ही कोरोना रूपी भष्मासुर से हमें मुक्ति दिलाएंगे। जैसी मान्यता है बाबा बैजनाथ धाम में आने वाले हर व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है। इतिहास साक्षी है देश ही नहीं विदेशों के लोग भी बाबा बैजनाथ से अपने और अपने परिवारों और देश की रक्षा के लिए प्रार्थना करते आए है। बाबा भोलेनाथ ने बाबा बैजनाथ के रूप में हमेशा भक्तों के संकट दूर किए है। आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर आगर एवं दूर-दराज से आए भक्तों ने कतारों में लगकर बाबा से यहीं प्रार्थना की कि हमारे नगर, गांव, प्रदेश एवं देश को जल्दी से जल्दी से कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाओ।
सोमवती अमावस्या को देखते हुए भक्तों की भीड़ लगना स्वाभाविक था। इस दृष्टिकोण से मंदिर प्रशासन ने एक दिन पूर्व ही दर्शनार्थियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं कर दी थी। प्रवेश द्वार पर सेनेटाइज मशीन के नीचे से होकर श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दर्शन करते देखे गए। व्यवस्था प्रभारी, नोडल अधिकारी श्री राजेश सरवटे के नेृतत्व में सभी कर्मचारी एवं सहयोगियों ने व्यवस्था बनाये रखी। बैजनाथ मंदिर के प्रागंण के बाहर भी आज अपेक्षाकृत अधिक भीड़ दिखाई दी। जहां लोग छोटे-मोटे सामानों की खरीदारी करते देखे गए। पुलिस व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही।
बाबा बैजनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु, कोरोना संक्रमण से मुक्ति की मांगी मन्नत