बाबा बैजनाथ धाम में हजारों भक्तों ने कतार में लगकर किए दर्शन


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। सावन के पहले सोमवार को प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही दर्शनाॢथयों की भीड़ बडी संख्या में पहुंचने लगी। देर रात तक हजारो भक्तों नेकतार मे लगकर दर्शन लाभ लिए। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष शासन द्वारा कई कड़े नियम मंदिर में लागू किए गए है जिसके चलते इस वर्ष कई बदलाव भी देखे गए। वहीं नियमो के चलते लोगो की भी भीड़ पिछले वर्ष की अपेक्षा कम देखी गई। मंदिर व्यवस्था प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश सरवटे पुरे समय मंदिर में व्यवस्था संभालते रहे और समय-समय पर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए देखे गए।
सोमवार का दिन शिव की आराधना के लिए विशेष दिन माना जाता है इस कारण प्रशासन और मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भक्तों के दर्शन के खास इंतजाम किए गए। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए घंटों कतार में लगकर दर्शनार्थियो ने बाबा बैजनाथ के दर्शन किए। दर्शन का यह दौर देर रात तक जारी रहा। कोरोना वायरस को लेकर मंदिर में पूजन व महाभिषेक प्रतिबंधित किया गया है। दर्शनार्थियो को द्वार से ही बाबा के दर्शन लाभ मिले। दोपहर में कलाकारों द्वारा मंदिर का फूलों से आकर्षक श्रंृगार कर झांकी भी सजाई गई वहीं बाबा बैजनाथ का भांग से मनमोहक श्रृंगार किया गया। आर्कषण विद्युत साज सज्जा कर श्रंृगारित किए जाने से पुरा मंदिर परिसर चमचमाती रोशनी से जगमगा रहा था। चमत्कारी और कई पौराणिक कथाओं एवं सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर होने के कारण भक्तों की आस्था मंदिर से काफी जुड़ी हुई है। यही कारण रहा की इस वर्ष सावन माह के पहले दिन ही दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु दर्शन लाभ लेने यहां पर पहुंचे।