मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। प्रतिवर्ष 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर कलेक्टर श्री संजय कुमार ने संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन परिसर में पौध-रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एनएस राजातव, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडेय के द्वारा भी पौधा रोपण किया गया। कलेक्टर ने फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण के दौरान कहा कि पर्यावरण संरक्षण में हर नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। अपने घर एवं अन्य खाली स्थानों पर एक-एक पौध का रोपण कर उसकी देखभाल एवं पानी देकर पेड़ के रूप में विकसित करने की जिम्मेदारी लें। कलेक्टर ने शासकीय विभागों के अधिकारियों को भी अपने कार्यालयों के परिसर में पौधरोपण करने तथा उसकी सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड, पानी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया पौधरोपण