मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। जून/वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियो में विभिन्न कारणों से बाहर गये लोग देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मजदूर बाहर से अपने गृह ग्रामों में लौट आए है। इन श्रमिकों को एंव गांव में निवासरत अन्य श्रमिकों को मनरेगा अन्तर्गत जॉबकार्ड देकर रोजगार में नियोजन किए जाने के उददेश्य से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में श्रमसिद्धि अभियान प्रारंभ किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजली जोसेफ ने अभियान अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में निवासरत श्रमिकों को नवीन जॉबकार्ड बनाये जाने एंव पूर्व जॉबकार्ड का नवीनीकरण किए जाने एंव मजदूरी भुगतान की समस्याओं के निराकरण किये जाने हेतु जिला एंव जनपद स्तर पर काल सेंटर का गठन किया गया है। गठित कॉल सेंटर में सम्पूर्ण जिले के डाटा एन्ट्री आपरेटर विनीत मालवीय (मोबा.9589296692), जनपद आगर के लिए अति0 कार्य0 अधिकारी मनरेगा अनुप चैहान (9301766864), जनपद बड़ौद हेतु अति0 कार्य. अधिकारी मनरेगा संजीत कुजूर (9826547797), जनपद नलखेड़ा हेतु प्रभारी अति. कार्य. अधिकारी मनरेगा सुनील मालवीय (9179435007) एवं जनपद सुसनेर के लिए प्रभारी अति. कार्य. अधिकारी मनरेगा आशीष मण्डलोई (9424060016) को तैनात किया गया है, जिन्हें प्रात: 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक ग्रामीणजन अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए है कि जनपद पंचायत स्तर पर उक्त कार्य हेतु एक पंजी का संधारण किया जावेगा, तदनुसार संबंधित ग्राम पंचायत की समस्या का निराकरण किया जाएगा। जनपद पंचायत में उक्त कार्य हेतु पंजी में शिकायत का नाम, ग्राम, ग्राम पंचायत मोबाईल नंबर, समस्या का विवरण एंव समस्या नोट करने तथा निराकरण प्रतिदिन, दर्ज करेंगें तथा उसी दिन संबंधित जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को अवगत करायेंगे। जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी प्रति दिवस उक्त प्राप्त समस्याओ के निराकरण की मॉनिटरिंग करेंगे।
कॉल सेंटर पर ग्रामीणजन अपनी इन समस्याए अवगत करा सकते है:-
1. कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों मे विभिन्न कारणों से बाहर गये लोग देश व्यापी लॉकडाउन के चलते मजदूर बाहर से अपने गृह ग्रामों में लौट आए है। ऐसे श्रमिक द्वारा नवीन जॉबकार्ड बनाने हेतु।
2. ऐसे जॉबकार्ड जो पूर्व मे जारी किये गये थे, लेकिन बाद में मजदूरों के प्रवास या अन्य किसी कारण से निरस्त हो गये थे, उन्हे भी पात्रतानुसार पुन: जॉबकार्ड का नवीनीकरण करने हेतु।
3. श्रमिकों को योजना अंतर्गत किए गए कार्य का मजदूरी भुगतान प्राप्त न होने पर।
4. मनरेगा के तहत किस काम पर मजदूरी प्राप्त होगी तथा किए गए कार्य के आधार पर कितनी मजदूरी प्राप्त होगी की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
श्रमसिद्धि अभियान में श्रमिकों के जॉबकार्ड बनाने एवं नवीनीकरण हेतु जिला एवं जनपद स्तर पर कॉल सेंटर गठित