मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 22 जून शाम 4 बजे ऊर्जा विभाग के हितग्रहियों से संवाद करेंगे। उक्त कार्यक्रम एन. आई.सी. फेसबुक लाइव इत्यादि पर प्रसारित होगा। अधीक्षक यंत्री आशीष आचार्य ने बताया कि उक्त कार्यक्रम समस्त पंचायतों, नगर पंचायतों, नगरपालिका एवं विकासखंड मुख्यालयों पर पर भी प्रसारित किया जाएगा ।
सीएम 22 जून को ऊर्जा विभाग के हितग्राहियों से लाइव संवाद करेंगे