मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कोरोना वायरस को लेकर स्थगित 12 वीं बोर्ड वर्ष-2020 की परीक्षा के शेष प्रश्न-पत्रों की परीक्षा जिले में 9 जून से प्रारंभ हो चुकी है। जिले में स्थापित परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना वायरस को लेकर पूरी एहतियाति बरती जा रही है तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशानुसार परीक्षाएं संचालित की जा रही है। शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजली जोसेफ द्वारा शासकीय कन्या उमावि आगर एवं शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. आगर में चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया एवं केन्द्र प्रभारी को कोविड-19 एवं राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों का पालन करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
सीईओ जिला पंचायत ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया