मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम हेतु जिले में विकास खण्ड नलखेड़ा स्वास्थ्य सर्वे एवं सचिव जो विगत दो माह से मजूदरों को लाने एवं पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, उन्हें संचालनालय स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों से अवगत कराने एवं समन्वय स्थापित करने हेतु 5 जून को माँ बगलामुखी मंदिर परिसर स्थित भण्डारा स्थल पर अलग-अलग तीन शिफ्टों में बैठक आयोजित की जाएगी। जारी आदेशानुसार नलखेड़ा सर्वे दल के 81 बीएलओ सदस्य की प्रात: 10 बजे, सर्वे दल के 81 बीएलओ की प्रात: 11 बजे, 48 सचिवों की दोपहर 12 बजे से बैठक आयोजित की गई है। बैठक में उपस्थित होने वाले सभी सदस्यों को मास्क पहनकर आना एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।
सर्वे दल के बीएलओ एवं सचिव की बैठक शुक्रवार को होगी