मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौद में अलग स्थापित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। आम जनता की सुविधा के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह द्वारा जिले के शासकीय चिकित्सालय में प्रथक से फीवर क्लीनिक का संचालन जिले के चिकित्सालयों में प्रारंभ किया गया है। इन फीवर क्लीनिको के माध्यम से केवल सर्दी खांसी बुखार के मरीजों की जांच उपचार एवं अलग से ओपीडी संचालित होगी एवं ऐसे मरीजों की पूरी जानकारी संधारित की जाएगी व आवश्यकतानुसार गंभीर मरीजों को रेफर सुविधाएं दी जावेगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिक में जनता की सुविधा के लिए डिस्प्ले बोर्ड, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, बैठने की सुविधा तथा साफ पीने का पानी की व्यवस्था रखी जाए, इसके लिए उन्होंने बीएमओ डॉ. विवेक पुल्लैया को निर्देश दिए। उन्होंने फिवर क्लीनिक में प्रचार सामग्री आम जनता हेतु प्रदर्शित करवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल बड़ोद के वार्ड, ड्रेसिंग रूम, दवाईया स्टोर रूम, लैब, एक्स-रे मशीन, ओपीडी कक्ष आदि का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए गए। साथ ही जो कमियां दिखाई दी उन्हें शीघ्र दूर करने को कहा गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह, जिला मीडिया अधिकारी आर सी इरवार, डॉ विजेंद्र चूडि़हार, बीसीएम परमार व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों की अलग ओपीडी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौद में स्थापित फीवर क्लीनिक का कलेक्टर ने किया निरीक्षण