सांसद, विधायक निधि के कार्य बिना किसी विलंब के पूर्ण करवाएं - कलेक्टर श्री अवधेश  शर्मा


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने सोमवार को संयुक्त कलेक्टर भवन के सभाकक्ष में समस्त जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय सीएमओं की बैठक लेकर सांसद, विधायक निधि अन्तर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जनपद एवं निकायवार विभिन्न निधियों अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि जो कार्य अपूर्ण है, उन्हें संबंधित अधिकारी तत्परता से पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्माण कार्यों को बिना किसी विलम्ब के पूर्ण कराने हेतु सख्त निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है, उनका पूर्णत: प्रमाण पत्र जारी किया जाएं। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक निधि अन्तर्गत जो कार्य होना है, उनमें तकनीकी स्वीकृति जारी कर शीघ्र प्रारंभ करवाएं। उन्होंने सीईओ जनपद एवं सीएमओ को निर्देश दिए कि जन्म, मृत्यु पंजीयन शत्प्रतिशत सुनिश्चित कर, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं।  बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. सुनील चैहान सहित समस्त सीएमओ एवं जनपद सीईओ मौजूद रहे।