मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नवीन ईव्हीएम गोडाउन का त्रैमासिक निरीक्षण 04 जून को प्रात: 11 बजे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर एनएस राजावत, राजनैतिक दलों के श्री कैलाश गवली, श्री अशोक कुम्भकार, श्री शमीउल्ला कुरैशी सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम गोडाउन का त्रैमासिक निरीक्षण किया