मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। जिले के पूर्व कलेक्टर श्री संजय कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियो का मंगलवार को अपने निवास पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर द्वारा एसडीएम आगर श्री महेंद्र सिंह कवचे, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री सुनील चौहान, पीआईयू श्री राजेश शर्मा, संचालक उद्यनिकी अंतर सिंह कन्नौजी, स्टेनो श्री राहुल जैन, ड्राईवर ललित आदि को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री संजय कुमार का विगत दिवस आगर जिले से उप सचिव मध्यप्रदेश शासन के पद पर स्थान्तरण हो गया है। पूर्व कलेक्टर द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान प्रतिमाह उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक अधिकारी का चयन कर शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर अपने कार्य के प्रति और अधिक लगन एवं मेहनत के लिए शासकीय सेवकों प्रोत्सहित किया जाता रहा है।
पूर्व कलेक्टर ने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को शील्ड भेंट कर किया सम्मानित