मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सगर ने जेएमएफसी न्यायालय आगर के प्रकरण में क्रमांक 1002/07 भारतीय दण्ड विधान की धारा 394 थाना कानड़ के फरार स्थाई वारंटी करणसिंह पिता सिद्धु गुर्जर निवासी भगवाड़ा थाना माकड़ौन की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए की ईनाम उद्घोषणा जारी की गई है। घोषित ईनाम राशि उक्त व्यक्ति के बारे में सूचना देने या गिरफ्तार करवाने वाले को दी जाएगी।
दो फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पांच-पांच हजार की उद्घोषणा जारी
पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सगर ने जेएमएफसी न्यायालय आगर के प्रकरण में क्रमांक 31/11 भारतीय दण्ड विधान की धारा 394, 397 थाना कानड़ के फरार दो स्थाई वारंटी मुकेश पिता देवीसिंह प्रजापति एवं धर्मेन्द्र पिता रामप्रसाद नाथ निवासी ओरंगपुर थाना माकड़ौन की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपए की ईनाम उद्घोषणा जारी की गई है। उक्त दोनों व्यक्ति की गिरफ्तारी हर संभव प्रयास के उपरांत भी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस रेग्यूलेशन में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए पांच हजार रुपए की ईनाम राशि घोषित की गई है। ईनाम राशि उक्त फरार व्यक्तियों के बारे में सूचना देने या गिरफ्तार करवाने वाले को प्रदान की जाएगी।
पांच हजार रुपए की ईनाम उद्घोषणा जारी
पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सगर ने जेएमएफसी न्यायालय आगर के प्रकरण में क्रमांक 134/14 भारतीय दण्ड विधान की धारा 379 में फरार स्थाई वारंटी विक्रमलाल पिजा उमरावलाल निवासी हड़ाई खेड़ा आगर की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रुपए ईनाम उद्घोषणा जारी की गई है। घोषित ईनाम राशि उक्त व्यक्ति की सूचना देने या गिरफ्तार करवाने वाले को प्रदान की जाएगी।
फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने की इनाम की घोषणा