मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सगर ने थाना सुसनेर में पंजीब़द्ध प्रकरण क्रमांक 178/2020 भारतीय दण्ड विधान की धारा 379 एवं प्रकरण क्रमांक 180/2020 भारतीय दण्ड विधान की धारा 394 में फरार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपए की ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई है, जो व्यक्ति उक्त प्रकरणों के फरार अज्ञात अरोपी के संबंध में सूचना देगा या गिरफ्तार करवाएगा उसे घोषित ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
फरार आरोपी अजय एवं संदीप की गिरफ्तारी लिए 10 हजार रुपए ईनाम की घोषणा
पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सगर ने थाना बड़ौद में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 239/2019, भारतीय दण्ड विधान की धारा 406 में फरार अरोपी अजय तिवारी तथा संदीप साहू निवासी शहडोल की गिरफ्तारी के लए 10 हजार रुपए ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई है। जो कोई भी फरार अरोपी की सूचना देगा या गिरफ्तारी करवाएगा, उसे नकद ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।
फरार आरोपियों पर एसपी ने की इनाम की घोषणा