निजी क्लीनिक एवं मेडिकल संचालक को सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों की जानकारी रखना होगी


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा कोविड 19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत जिले के निजी क्लिनिक संचालक को निर्देश दिए है कि अपने क्लिनिक पर प्रतिदिन आने वाले सर्दी, खांसी एवं बुखार के आने वाले मरीजों का नाम, पता, मोबाईल नम्बर आदि की जानकारी संधारित करना होगी। इस तरह की जानकारी सभी मेडिकल संचालकों को भी रखना होगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन की जानकारी अपने नगर/ग्राम के सभी संघठन पदाधिकारी अपने साथी दुकानदार से एकत्रित कर अपने जिला अध्यक्ष के माध्यम से जिला कंट्रोल रूम एवं स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम पर देना सुनिश्चित करेंगे। जनहित में मॉनिटरिंग के लिए आगामी आदेश तक मेडिकल स्टोर एवं निजी क्लिनिक संचालको के लिए उक्त प्रावधान लागू रहेगा। लापरवाही करने वाले क्लिनिक एवं मेडिकल संचालकों के विरूद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।