कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में शहरी अधोसरंचना विकास कार्यां की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संभागीय कार्यपालन यंत्री उज्जैन आरआर जारोलिया, समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि योजनान्तर्गत शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का सर्वे कराना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र व्यक्ति सर्वें कार्य से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देश दिए गए नगरीय क्षेत्रों में निर्माणाधीन अधोसंरचनात्मक विकास कार्यां को गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूर्ण करवाएं। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि वर्षाऋतु के दौरान शहरी क्षेत्रों में जलभराव होने की स्थिति में उसकी तत्काल निकासी करवाई जाए। निचली बसाहटों में पहले से ही बारिश के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। आपदा एवं बचाव के कार्य हेतु नगरीय निकाय का अमला पहले से ही पूरी तैयारी से रहें, ताकि आवश्यकता पडऩे पर तत्काल राहत संबंधी कार्य किए जा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखें, प्रतिदिन रहवासियों को शुद्ध पेयजल प्रदाय करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देश दिए कि शहरी असंगठित कामगार पोर्टल पर जिले के पंजीकृत पथ व्यावसायी के स्वीकृत प्रकरणों में लोन की कार्यवाही की जाए, ताकि कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित पथ व्यावसायी पुन: रोजगार से जुड़ सकें।
नगरीय क्षेत्रों के निर्माणाधीन विकास कार्यां को गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूर्ण करवाएं - कलेक्टर