महाविद्यालय को क्वॉरंटीन सेंटर नहीं बनाया जाएं, कलेक्टर से किया निवेदन



मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने कलेक्टर महोदय को एक मांग पत्र दिया है। ज्ञापन में निवेदन किया है कि आगर-मालवा का नेहरू महाविद्यालय जिले का ऐसा विद्यालय है जहां 1500 नियमित विद्यार्थी के साथ-साथ लगभग 2000 प्रायवेट विद्यार्थियों का निरंतर आना-जाना रहता है। वर्तमान में परीक्षा परिणाम एवं आवश्यक कार्य वश छात्र-छात्राओं का आना-जाना रहता है। ऐसी दशा में यदि महाविद्यालय को क्वॉरंटीन सेंटर बनाया जाता है तो विद्यार्थियों के लिए संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहेगा। अंकुश भटनागर के साथ इस अवसर पर एनएसयूआई के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।