लायंस शताब्दी क्लब ने कोरोना योद्धाओं को वितरित किए पीपीई कीट



मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। विश्वव्यापी  कोरोना संक्रमण की महामारी से आज हर कोई लड़ रहा है। देश प्रदेश की सरकारें मानव जीवन को संक्रमण से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यरत है। आगर मालवा जिला प्रशासन से लेकर जिले का हर वो व्यक्ति जो इस युद्ध में योद्धाओं की तरह डटा हुआ है। उनकी सेवा काबिल ए तारीफ है। जिले में लायंस क्लब शताब्दी परिवार द्वारा निरन्तर सेवा कार्य किए जा रहे है। हर तरह से लोगो की मदद करने को सदैव तत्पर रहते हैं।  लायंस क्लब द्वारा जिला अस्पताल में विशिष्ट सेवाएं दे रहे  स्वास्थ्य विभाग के योद्धा डॉक्टर,नर्स,वार्ड बॉय, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पी.पी.ई. किट वितरित की गई। आज बुधवार को क्लब के सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार की उपस्थिति में 50 पी.पी.ई. किट का वितरण किया गया। कलेक्टर ने लायंस क्लब के अभूतपूर्व  कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा दी जा रही सेवाएं कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाती है। लायंस क्लब के सदस्य ने लगातार सेवा भाव से कार्य कर समाज में जन चेतना लाने का कार्य करते रहते है।  पूरी तत्परता के साथ क्लब के अध्यक्ष एल एन शर्मा सरोज, उपाध्यक्ष अभय जैन, अजय जैन, सुधीर भाई, डॉ पंकज अटल,पारस जैन नमस्ते,आयुष पौराणिक अपनी सेवाएं प्रदान करने में तत्पर रहते हैं।