मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा धार्मिक स्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, शॅापिंग मॉल एवं कार्यस्थल पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन धार्मिक स्थलों पर करवाने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जारी आदेशानुसार तहसील क्षेत्र आगर के धार्मिक स्थलों के लिए तहसीलदार आगर अशीष सक्सेना, बडौद क्षेत्र के लिए तहसीलदार अनिल कुशवाह, सुसनेर क्षेत्र के लिए तहसीलदार ओशिन विक्टर तथा सुसनेर क्षेत्र के लिए तहसीलदार संजीव सक्सेना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी पत्र में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करवाने की कार्यवाही करते हुए निर्धारित प्रपत्र में जानकारी कोविड-19 कंट्रोल रूम संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में प्रति सोमवार उपलब्ध करवाएंगें।
कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का धार्मिक स्थलों पर पालन करवाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त