मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम एवं आमजन की सुविधा के दृष्टिगत जिले के शासकीय चिकित्सालयों में पृथक से फीवर क्लीनिक स्थापित किए गए हैं। जिससे बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों की ओपीडी चिकित्सालयों में न होकर फीवर क्लीनिकों पर अलग से होगी, जो कोरोना वायरस के संक्रमण के विस्तार को रोकने में सहायक सिद्ध होगी। इन क्लीनिकों पर सामान्य सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों के ही उपचार की सुविधा रहेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय सहित अन्य 5 शासकीय अस्पतालों में फीवर क्लीनिक स्थापित कर चिकित्सकों को प्रभारी बनाया गया है। जिला चिकित्सालय में स्थापित फिवर क्लीनिक के लिए डॉ. संजय शर्मा (मोबा 9425032502) को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बस स्टेण्ड के पास कानड़ में स्थापित फीवर क्लीनिक हेतु डॉ. शोभा पाटीदार (9165344633), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौद में स्थापित फीवर क्लीनिक हेतु डॉ. चुरीहार (9827227545), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नलखेड़ा में स्थापित फीवर क्लीनिक हेतु डॉ. सुनीता विश्वकर्मा (6264147200) तथा सुसनेर में स्थापित फीवर क्लीनिक हेतु डॉ. अभिषेक बागी (9993291078) को प्रभारी बनाया गया है। इन क्लीनिकों पर सर्दी,खांसी एवं बुखार के मरीजों का उपचार भी करना प्रारंभ कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिले में स्थापित फिवर क्लीनिकों पर होगी, सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों की ओपीडी