मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। आगर कलेक्टर श्री संजयकुमार का भोपाल स्थानांतरण हो गया है। अपने 10 माह के कार्यकाल में कलेक्टर आगर के रूप में श्री संजय कुमार जी की सेवाएं सराहनीय रही है। चाहे बैजनाथ धाम विकास की बात हो या फिर अन्य कार्य। हर कार्य आपने पूरी लगन से किया है। आपके कार्यकाल में आपके निर्देशन में अधिकारी-कर्मचारियों की विशेष एवं निरंतर सतर्क सेवा का ही परिणाम है कि आज आगर जिला लगभग कोरोना मुक्त है। जिला पेंशनर एसोसिएशन आगर के पदाधिकारियों ने कलेक्टर संजय कुमार से भेंट कर बाबा बैजनाथ महादेव की तस्वीर भेंट की एवं हमेशा उनकी कुशलता की कामना की। इस अवसर पर अध्यक्ष राधारमण पंड्या, रामेश्वर कारपेंटर, राधाकिशन बिलोनिया, कैलाश नारायण शर्मा, पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी रोजमेरी डंडेल उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री संजयकुमार को दी विदाई पेंशनर एसोसिएशन ने बाबा बैजनाथ की तस्वीर भेंट कर