कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास स्थित क्वॉरंटीन सेंटर का निरीक्षण किया, कोविड-19 सेंटर में भी देखी व्यवस्था


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने गुरुवार को शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास आगर में कोरोना वायरस कोविड-19 बीमारी को लेकर बनाएं कोरेंटाईन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।  कलेक्टर ने कोरेंटाईन सेंटर में कोरेंटाईन किए जाने वाले व्यक्तियों को मिलने वाले भोजन, पानी, बेड, पंखे, लेट-बाथ आदी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित को दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम श्री महेंद्र सिंह कवचे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय सिंह, आदिम जाति कल्याण विभाग आशा चौहान, डॉ. पालीवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीएस जाट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला चिकित्सालय मेंं स्थापित कोविड-19 सेंटर में देखी व्यवस्था
कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के लिए ट्रामा सेंटर में बनाए गए कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित मरीजों के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं को जायजा लिया तथा संक्रमित मरीजों के सैम्पल, आवश्यक उपचार आदि के बारे में जानकारी ली गई। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में फीवर क्लीनिक एवं आइसोलेशन वार्ड का जायजा लेकर की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही आगे भी इस तरह की व्यवस्था सेंटरों में बनाए रखने के निर्देश दिए गए।  इस अवसर पर एसडीएम श्री महेंद्र सिंह कवचे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह, डॉ पालीवाल, डॉ बरसेना, डॉक्टर परमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।