मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा सोमवार को जिला चिकित्सालय को औचक निरीक्षण कर कोविड-19 के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में कोविड-19 वार्ड का जायजा लेकर, कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियों के उपचार तथा अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं वार्ड में उपलब्ध रखने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। कलेक्टर ने सीएमएचओ को कोविड-19 संबंधी वार्ड में पाई गई कमियों को तत्काल दूर करने एवं जिला अस्पताल में आमजनता की सुविधा के दृष्टिगत शव वाहन की शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा की जिले में फीवर क्लीनिक शुरू कर आवश्यक उपचार प्रारंभ कर दिया जाए। इस अवसर पर सीएचएमओ डॉ विजय कुमार सिंह एवं सिविल सर्जन डॉक्टर एस के पालीवाल, डॉ जेसी परमार, पैथोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश जैन उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण