मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजली जोसेफ ने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी पॉवर प्वाईंट प्रजेंटेशन द्वारा दी गई।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए आवास योजना में सभी जनपद पंचायतों को आवंटित आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाकर लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरो कों स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान किया जाए। साथ ही मजदूरों के जॉबकार्ड, श्रमिक पंजीयन आदि से संबंधित समस्याओं का शिघ्रता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के दिशा-निर्देश सभी जनपद सीईओ को जारी किए गए। बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभागों से जुड़ी जानकारी से अवगत कराया गया। बैठक में खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी, एनएलआरएम के जिला प्रबंधक, समस्त जनपद सीईओ मौजूद रहे।
कलेक्टर द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा