कलेक्टर अवधेश शर्मा ने किया कुंडालिया डैम का निरीक्षण



मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने गुरुवार को कुंडालिया डैम परियोजना में कोटड़ी गांव के पास निर्माणाधीन पंप हाउस का निरीक्षण किया। कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए पंप हाउस पर पहुंचते ही सैनिटाइजर भी किया गया।  कलेक्टर श्री शर्मा ने कहां की पंप जिले में कोटडी गांव के पास बन रहा है  पंप हाउस से आगर जिले को जल वितरण एवं नहर कार्य के लिए पानी मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए यहां पर कार्यरत श्रमिकों को सर्दी-खांसी, बुखार की कोई परेशानी हो तो तुरंत अपनी जांच करवाएं एवं पूरी एतिहात बरतते हुए कार्य करे। इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री कमल मौर्य, पंप हाउस प्रभारी अजय गुप्ता, शुभंकर विश्वास एवं तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।