जनगणना 2021 की तैयारी की समीक्षा बैठक 4 जून को


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
जनगणना 2021 में मकान सूचीकरण एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन कार्य करने हेतु गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल से जारी निर्देशानुसार उक्त कार्य की पूर्व तैयारियां हेतु कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 04 जून को सायं 04 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों की सीएमएमएस पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्टि, चार्ज रजिस्टर का निर्माण एवं गुणवत्ता आदि एजेंडे की समीक्षा की जाएगी।  अपर कलेक्टर एनएस राजावत ने बैठक में चार्ज जनगणना अधिकारी समस्त तहसीलदार एवं सभी नगरीय निकाय के सीएमओ तथा संबंधित शाखा प्रभारी एवं लिपिक को उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए है।