गंगा दशमी के पावन पर्व पर श्री राधा-कृष्ण विराजे बैजनाथ धाम में


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।बाबा बैजनाथ धाम में कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशन में बैजनाथ मंदिर व्यवस्था प्रभारी श्री राजेश सरवटे के नेतृत्व में अनेक विकास कार्य निरंतर जारी है। विगत दो माह से लॉकडाउन होने के कारण विकास कार्य लगभग बंद थे, किंतु गंगा दशमी के पावन पर्व पर बैजनाथ धाम में श्री राधा-कृष्ण की युगल मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधान से की गई। जैसा कि बैजनाथ धाम में सप्तऋषि मंदिर के साथ-साथ ही नवगृह मंदिर और वृंदावन गार्डन कार्य निर्माणाधीन है। इसमें नवगृह देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा शिवरात्रि पर माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा की जा चुकी है। आज वृंदावन गार्डन में लॉकडाउन गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्वान पंडितों द्वारा श्री राधा-कृष्ण प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इस अवसर पर बैजनाथ मंदिर व्यवस्था प्रभारी, भू-अभिलेख अधीक्षक श्री राजेश सरवटे, पुजारी मुकेश पुरी, भभूतपुरी, कार्यालय प्रभारी योगेश खजुरिया, मंदिर पर उपस्थित कर्मचारीगण मदनलाल, सत्यनारायण, सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर कारपेंटर, श्री सुरेन्द्र शास्त्री, नंदकिशोर शर्मा सहित कुछ भक्तजन उपस्थित थे। आने वाले कुछ ही दिनों में निर्माणाधीन सप्तऋषि मंदिर में भी जल्दी ही सप्तऋषियों की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। वृंदावन गार्डन विकसित होने के बाद बैजनाथ धाम और सुंदर लगने लगेगा। पंडित सुरेन्द्र शास्त्री द्वारा विधि-विधान से प्राण  प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न कराया गया।