गायत्री परिजनों ने किया नवागत कलेक्टर का अभिनन्दन


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट प्रज्ञाकुंज आमला के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नवागत कलेक्टर अवधेश शर्मा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच युगनिर्माण मिशन का साहित्य, अंग वस्त्र एवं देवस्थापना चित्र भेंट कर अभिनन्दन किया तथा वैश्विक महामारी में जिले में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा आयोजित गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ, प्रकल्पों एवं संचालित  स्वास्थ्य, पर्यावरण और  सामाजिक उत्कर्ष से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी, साथ ही जिले में प्रवास के दौरान प्रज्ञाकुंज में पधारकर यथोचित मार्गदर्शन करने के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से जिले के प्रवास पर आए समयदानी प्रतिनिधि दम्पत्ति जगदीश प्रसाद कुल्मी एवं श्रीमती गायत्री कुल्मी, जिला समन्वयक मणिशंकर चौधरी, प्रमुख ट्रष्टी रामेश्वरजी पाटीदार, प्रज्ञाकुंज में संचालित आरोग्य एवं कायाकल्प केंद्र के संचालक एवं अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे डॉ. विजय एस निर्मल तथा युवा प्रकोष्ठ प्रभारी रजनीश स्वर्णकार उपस्थित थे।