मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। शनिवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किसानों की उपज का भुगतान की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि आगर जिले के आगर, तनोडिय़ा, नरवल, पालड़ा व हनुमान निपानिया सहित केंद्रों पर कई गांवों के लगभग 3000 किसानों ने अपनी अनाज बेची थी। 5 मई के बाद से कोई भी किसान की समर्थन मूल्य पर खरीदी का भुगतान नहीं होने पर जल्द खाते में रुपए डालने व खुले में रखा अनाज को सुरक्षित जगह पर रखने की मांग की है।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, किसानों को उपज का हो भुगतान