मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। जिले की बैंक शाखाओं खुलने का समय प्रात: 11:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक का रहेगा। ग्राहकों के लिए प्रात: 11 बजे से सायं 05:00 बजे (तक लेन-देन समय) एवं स्टॉफ कर्मचारी का समय प्रात: 11:00 बजे से 06:00 बजे तक का रहेगा। अग्रणी जिला प्रबंधक ऋषिकेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिले के सभी बैंकों का कार्य समय 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक किया गया था। जो एसएलबीसी पत्र के अनुसार अब बैंकों का समय नियमित रहेगा। यह व्यवस्था बैंक शाखाओं में गत 9 जून से कर दी गई है।
बैकिंग समय में किया परिवर्तन