मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। बाबा बैजनाथ महादेव धाम में सप्तऋषि मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है। बैजनाथ धाम मेंं भक्तजनों द्वारा दान भी दिया जाता रहा है। इसी कड़ी में सप्तऋषि मंदिर के लिए 23 जून को निपानिया बैजनाथ के श्रीमोहनसिंहजी, भंवरसिंहजी ने बैजनाथ मंदिर पहुंचकर 40101 दान स्वरूप कार्यालय प्रभारी रमेश सिलोदिया को जमा कराए। पूर्व में भी आपके द्वारा 31000 की राशि इसी उद्देश्य से दी जा चुकी है। इस अवसर पर मंदिर व्यवस्था प्रभारी श्री राजेश सरवटे, पुजारी भभूतपुरी, रामेश्वर कारपेंटर सहित भक्तजन उपस्थित थे।
मंगलनाथ महादेव कार्य का हुआ श्री गणेश
बाबा बैजनाथ धाम में श्रीमंगलनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का 23 जून को शुभारंभ शुभ मुहूर्त में विधिविधान से शुरू हुआ। पहले चरण में पहाड़ी क्षरण रोकने हेतु आसपास दीवार बनाना है जो सीड़ीदार रहेगी। इसी में पौधे रोपकर इसे सुंदर बनाया जाएगा, साथ ही सभा मंडप आगे बढ़ाने के साथ-साथ सुंदर एवं सुगम सीडिय़ों का निर्माण कराया जाएगा। बैजनाथ धाम व्यवस्था प्रभारी श्री राजेश सरवटे के अनुसार इस कार्य की स्वीकृति माननीय जिलाधीश महोदय द्वारा मिल चुकी है। इस कार्य हेतु लगभग 50 हजार ईंट जुटाने का बीड़ा कुछ भक्तों ने उठाया है। दिनांक 23 जून को इस कार्य का विधिविधान से पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री राजेश सरवटे, पुजारी विष्णुपुरी, हिंगलाजपुरी, प्रहलादसिंह तोमर, रामेश्वर कारपेंटर, नरवरसिंह, बाबूलाल सहित भक्तजन उपस्थित थे।