आहरण एवं संवितरण अधिकारी वेतन देयक 29-30 तक प्रस्तुत करें


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के  जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के माह जून के वेतन देयक 29 एवं 30 जून तक ट्रेजरी में सबमिट करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किया है, ताकि एक जुलाई को शतप्रतिशत शासकीय सेवकों को वेतन भुगतान की कार्यवाही हो सके। जिला कोषालय अधिकारी तरुण त्रिपाठी ने बताया है कि  अब तक 4 डीडीओ द्वारा है माह जून के वेतन देयक प्रस्तुत किये है।