मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। विश्व प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव धाम 76 दिनों बाद आम दर्शनार्थियों के लिए 8 जून सोमवार को खोल दिया गया। शासन की गाइड लाइन के अनुसार दर्शनार्थी बनाए गए गोल घेरों में सोशल डिस्टेंस बनाते हुए दर्शन करेंगे। गर्भगृह में प्रवेश नहीं करेंगे। बाहर से ही दर्शन करेंगे। भक्तजनों को दर्शन के पहले प्रवेश द्वार पर हाथों को सेनेटाइज करना होगा। इस के लिए सेनेटाइज मशीन के साथ एक कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी। परिसर में पंडितों को भी सोशल डिस्टेंस का पालन करने की शर्त के साथ बैठने की व्यवस्था है। परिसर में स्थित दुकानें भी खुली रहेगी। शासन की गाइड लाइन का पालन सभी को करना अनिवार्य होगा।
76 दिनों बाद खुला बाबा बैजनाथ महादेव धाम, नियमों का पालन कर दर्शन कर रहे भक्तजन