वीडियो : दो पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ, डाक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर ससम्मान घर के लिए किया रवाना

 



मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कोरोना वायरस के दो पॉजि़टिव  अलोट रोड़ बड़ौद निवासी जाहिदा बी एवं लोधापुरा बड़ौद निवासी सद्दाम मुल्तानी की गत दिवस  रिपोर्ट निगेटिव आने पर तथा पूरी तरह स्वस्थ होने पर दोनों को आज मंगलवार को अस्पताल से छूटी दे दी गई है।  जिला चिकित्सालय से उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्तिथि में  डॉक्टर्स एवं स्टॉफ द्वारा तालियां बजाकर ससम्मान घर के लिए एम्बुलेंस से  रवाना किया गया है।  उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक कुल 13 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमे से 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है तथा एक पॉजि़टिव व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव प्रकरण नही है।