वीडियो : आगर जिले के लिए राहत भरी खबर, 10 कोरोना पॉजिटिव लौटे स्वस्थ होकर, अधिकारियों ने तालियां बजाकर किया स्वागत



मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। जिले के 10 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के पॉजीटिव मरीजों में 6 व्यक्ति हाटपुरा निवासी, 3 व्यक्ति नलखेड़ा एवं एक ग्राम पायली सुसनेर की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर इन्हें ऑर्डी गार्डी उज्जैन में भर्ती करवाया गया था। जहां पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।  हाटपुरा निवासी मुल्तानी परिवार के छ: सदस्यों के घर लौटने पर उपस्थित अधिकारियों तालियां बजाकर उनका स्वागत किया गया है। इस अवसर पर एएसपी कमल मौर्य, एसडीएम महेन्द्र कवचे, एसडीओपी आगर ज्योति उमठ, टीआई थाना कोतावली आगर पीएन शर्मा, तहसीलदार आशीष अग्रवाल, डॉ. राजीव बरसेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जिले में टोटल 12 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे, जिनमें मंगलवार तक 10 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अस्पताल से वापस अपने घर को लौटे है। बड़ौद निवासी एक पॉजीटिव मरीज की भी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। एक पॉजीटिव व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। जिले से अब तक कुल 550 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए, जिनमें से 449 सैम्पल की निगेटिव रिपोर्ट, 64 सैम्पल अमान्य व 26 की रिपोर्ट अप्राप्त है।