मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। देश में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। इसके दृष्टिगत जिले में पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरती जाए। जिले में वायरस का खतरा अभी टला नहीं हैं, जरूरी एहतियाति बरतीं जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संजय कुमार ने मंगलवार को कोविड-19 को लेकर आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में दिए। कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कई प्रकार की गतिविधियों को लॉकडाउन में छूट प्रदान की गई हैं, इसकों ध्यान में रखते हुए सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य करवाएं। रात्रि के समय बंद का पालन करवाया जाए। कलेक्टर शासकीय कार्यालयों में वायरस को लेकर एहतियाति बरतने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए कहा कि कार्यालयों मे हैण्ड सेनेटाईजर की व्यवस्था रखे तथा सोशन दूरी का पालन करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर एनएस राजावत, संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली, एसडीएम मनीष जैन, सीएमएचओ डॉ. विजय कुमार सिंह सहित समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में नागरिकों को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन एवं घर से बाहर के दौरान मास्क उपयोग लम्बे समय तक करवाना होगा। कलेक्टर ने कहा कि जो नागरिक जिले में वायरस खत्म होने की वर्तमान स्थिति को लेकर गलतफहमी है वे न रहें, वायरस का खतरा पूरी तरह टला नहीं हैं। इस हेतु सावधानी रखें। कलेक्टर ने अधिकारियों से भी कहा कि वर्तमान स्थिति से वायरस की रोकथाम को लेकर सतर्कता में कोई कमी न आने दें। जो गतिविधियां पूर्व से जारी है, वे निरंतर रखें। जिले में सभी वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रहें। राहत केन्द्रों में भी सभी आवश्यक व्यवस्था रखी जाए। प्रचार-प्रसार वाहनों से लोगों को जागरूक किया जाए। सर्विलेंस टीम सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों को सर्वे कार्य जारी रखें। लक्षण वाले मरीजों का तत्काल परीक्षण करवाया जाए। सभी प्रहरियों का डेटा बैस लेवे प्रत्येक ग्रामवार पांच पांच प्रहरियों को कार्य देवे ताकि वो नागरिकों को जागरूक करते रहे।
वायरस का खतरा अभी टला नहीं : कलेक्टर