उप जेल में बंदियों से मिलना 30 जून तक प्रतिबंधित


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कोविड-19 माहमारी के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत उप जेल आगर के परिरुद्ध  समस्त बंदियों से परिजनों, मित्रजन आदि को दी जाने वाली व्यक्तिगत मुलाकात की सुविधा  30 जून तक प्रतिबंधित की गई है।  उप जेल अधीक्षक आगर ने बताया कि पहले या प्रतिबंध 31 मई तक के लिये था, जिसे बढ़ाकर अब 30 जून किया गया है ।