टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव एवं नियंत्रण हेतु  जिला स्तरीय उडऩदस्ता एवं क्रियान्वयन समिति का गठन


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा राजस्थान एवं सीमावर्ती जिलों के ग्रामों में आए टिड्डी दल के प्रकोप से बचने तथा नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय उडऩदस्ता एवं क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है।  जारी आदेशानुसार क्रियान्वयन समिति एवं उडऩदस्ते में उप संचालक कृषि किसान कल्याण तथा कृषि विकास के आरपी कनेरिया (मोबा. 9753889914), वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र आगर डॉ. आरपी शक्तावत (मो.न. 8839690106), परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास एके तिवारी (मो.न.9826073482), उपसंचालक उद्यानिकी अंतर सिंह कन्नौजी (मो.न.9977350848), अधीक्षक भू अभिलेख राजस्व राजेश सरवटे (मो.न.9575163885), उपमंडल अधिकारी वन वन विभाग जी एस सिसोदिया (मो.न.9425033030), उप परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विभाग केआर सालमी (मो.न.8770797637) को नियुक्त किया गया है।  नियुक्त अधिकारी टिड्डी दल के नियंत्रण एवं बचाव हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ के नेतृत्व में जिले में टिड्डी दल का आगमन होने तथा उनके नियंत्रण की कार्यवाही करेगा।