मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। विकासखण्ड आगर के ग्राम सुठेली अंतर्गत संचालित जय हनुमान स्व सहायता समूह की सदस्य शोभा दुबे ने चलित किराना दुकान सह आजीविका फ्रेश गतिविधि प्रारम्भ की हैं। जिसका शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजली जोसेफ द्वारा शुक्रवार को फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक रीना कुमारिया, जिला प्रबंधक राहतुल्ला शेख, विकासखण्ड टीम के सदस्य उपस्थित थे। विदित हो कि शोभा दुबे ने इस गतिविधि को अपनी आजीविका का जरिया बनाया हैं। स्व-सहायता समूह की इस दीदी ने कोरोना संक्रमण काल में निर्णय लिया कि इस कार्य को करके आसपास के ग्रामीण परिवारों तक उनकी जरुरत का समान उपलब्ध करवाया जाए। जिससे उन्हें लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही रोजगार प्राप्त होगा । इस गतिविधि के लिये शोभा ने अपने समूह से 25 हजार रुपये का ऋण प्राप्त किया। जिससे उसने किराना सामग्री एवं ताजी हरि सब्जी क्रय की जिनका विक्रय चलित वाहन के माध्यम से आसपास के ग्रामों में किया जाएगा।
स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित चलित किराना दुकान सह आजीविका फ्रेश का शुभारंभ